झुंझुनूताजा खबर

बड़ा गांव में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

पुष्प वर्षा कर किया सम्मान

उदयपुरवाटी[ कैलाश बबेरवाल] उदयपुरवाटी उपखंड के बड़ा गाँव में कोरोना महामारी ने संपूर्ण विश्व को अपने शिकंजे में जकड़ लिया है। पूरे मानव जगत के लिये खतरे की घंटी बज चुकी है, हर इंसान कोरोना के नाम से आतंकित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न कर रात दिन हमारी जान बचाने में लगे हुये हैं। कस्बा बड़ा गाँव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा भावना को देखते हुये म्हारो गाँव समृद्ध गाँव योजना के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुँचकर उनका सम्मान किया। अस्पताल प्रभारी डा. पंकज गोरा सहित समस्त स्टाफ का पुष्प वर्षा कर उनकी सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों सहित आगंतुकों को मास्क वितरण किये गये। पूरे स्टाफ व आगंतुकों को रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया गया। अस्पताल प्रभारी डा. पंकज गोरा ने इस अवसर पर सलाह दी कि सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाने व बार बार हाथों को साबुन से धोने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। अस्पताल के डा. अमित ढाका, डॉ. संदीप, वीरेंद्र मील, नाहर सिंह, मोहनलाल, उस्सीद अली, सुरेन्द्र, पुष्पा, राजीव लांबा, प्रतिभा, सोनू, रोशन, गोविन्दराज, राधेश्याम सहित पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सैनी, सैनी समाज उपाध्यक्ष बजरंग सैनी, रणवीर सिंह, किशोरीलाल कुमावत, दलीप सिंह शेखावत, मोहनलाल मैनेजर, डॉ.ओ पी सैनी, सुशील राजौरिया, सुरेन्द्र सैनी, रामजीलाल कटारिया, राजीव गोरा पूर्व जिला परिषद सदस्य, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button