राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत दांतारामगढ़ तहसील के न्याय आपके द्वार कैम्प बधाला की ढाणी दांतारामगढ़ में कैम्प प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के समक्ष सुन्दर लाल पुत्र सुखदेव निवासी सुन्दरपुरा जाति जांगिड ने उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि राजस्व रिकार्ड में मेरा नाम सुण्डा दर्ज है जबकि मेरे अन्य समस्त दस्तावेज, आई.डी आदि में मेरा सही नाम सुन्दर लाल हैं। इसलिए सुण्डाराम के बजाय सही नाम सुन्दर लाल किया जावे। कैम्प में पटवारी हल्का, तहसीलदार आदि की रिपोर्ट ली जाकर तथा मजमे आम में पूछताछ कर मौके पर ही प्रार्थी का नाम सुण्डाराम पुत्र सुखाराम के बजाय राजस्व रिकॉर्ड में सुन्दर लाल पुत्र सुखदेव जांगिड करने का आदेश कर प्रार्थी को सोंप दिया गया। कैम्प में 45 वर्ष पूर्व के नाम में हुई त्रुटि दुरूस्त हो जाने पर परिवादी सुन्दर लाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे न्याय आपके द्वारा शिविरों की भूरि-भूरि प्रशंषा की ।