झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बदराने जोहड में हो रहे मिट्टी भराव को रोकने के लिए दिया ज्ञापन

एसडीएम को दिया ज्ञापन

नवलगढ, [प्रकाश सैनी ] कस्बे के लोगो की ओर से आज सोमवार को बदराने जोहड भूमि पर हो रहे मिट्टी भराव के कार्य व सांकृतिक धरोहर को नष्ट करने से रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि नवलगढ में जयपुर लुहारू मुख्य सड़क पर सैंकड़ो बीघा में बदराना जोहड स्थित है। जिसमे राजस्थान का प्रसिद्ध पशु मेला भरता है जोकि 1944 से लगातार भरता आ रहा है। बदराना जोहड 1947 से लगातार चारागाह के रूप में आवारा पशुओं के लिये रखा हुआ था। जिसमे राजस्थान की सांकृतिक धरोहर का जोहड व बावड़ी बनी हुई है इसी में पुराने समय मे धर्मशाला का निर्माण भी किया हुआ था। जिसके साथ पूजा अर्चना के लिए मंदिर का भी निर्माण भी करवाया हुआ था। पानी की व्यवस्था के लिए बड़े कुए व कोठी का निर्माण करवाया हुआ था। लेकिन भू माफियो द्वारा पिछले 10-15 रोज से इस जोहड में सांकृतिक धरोहर को नष्ट करते हुये मंदिर को तोड़ दिया गया है। बावड़ी को भी तहस नहस कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में वहां पर स्थित कुए कोठी को व पशुओ के लिऐ बनी हुई प्याऊ को व धर्मशाला को तोड़कर नष्ट कर दिया जायेगा। वही लोगो की ओर से ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है यदि प्रसाशन की ओर से कोई कार्यवाई नही की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता जगदीश, युवा नेता प्रताप पूनिया, जुबेर खोखर, अजयसिंह, पुष्पेंद्र, सीपी सैनी, सुरेन्द्र कुमार सैनी, जयंती शर्मा, संदीप सैनी, राजेश पूनिया, महेश सैनी, कमल कालेर सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button