बुहाना एसडीएम को
बुहाना, [सुरेंद्र डैला ] कस्बे को सरकारी कॉलेज नहीं मिलने पर सोमवार को करणी सेना जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह तंवर के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम बुहाना एसडीएम को ज्ञापन देकर सरकारी कॉलेज की मांग की है। गिरवर सिंह तंवर ने बताया कि पिछले काफी समय से सरकारी कॉलेज की मांग बुहाना वासी कर रहे हैं। बुहाना 50 किलोमीटर की दूरी में फैला हुआ है। इसके अंदर सरकारी कॉलेज नहीं होने से युवाओं को सरकारी कॉलेज के लिए खेतड़ी व चिड़ावा जाना पड़ रहा है। उसी को देखते हुए युवाओं ने कई बार सरकारी कॉलेज के लिए मांग भी की है उसके बावजूद भी बावजूद भी सरकारी कॉलेज बुहाना वासियों को नहीं मिली है। युवा नेता सत्यवान चौधरी ने बताया कि सुरजगढ व चिड़ावा चिड़ावा की दूरी मात्र 20 किलोमीटर की है। चिड़ावा में पहले से ही सरकारी कॉलेज थी। मगर अभी सूरजगढ़ को सरकारी कॉलेज की मंजूरी दे दी गई है बुहाना को नहीं दी गई है। सत्यवान ने बताया कि 26 मार्च तक या तो कॉलेज की मंजूरी दे दी दी जाती है नहीं तो फिर कॉलेज की मांग को लेकर नई रणनीति बनाई जाकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।