तीज के अवसर पर भी जारी रहा नेकी की रसोई का पौधारोपण
झुंझुनू, (चंद्रकांत बंका) 21 हजार पौधे वितरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज सावन की तीज के मौके पर आज नेकी की रसोई के बैनर तले शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण के कार्य किये गये। नेकी की रसोई के देवकीनंदन कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधारोपण के साथ साथ लोगों को तुलसी के पौधे वितरित किये गये। इस मौके पर तेजस्विनी शर्मा, सीमा अग्रवाल, शीला जालान, शिल्पी पाटोदिया, गीतांजलि संतरा, सरोज चौधरी, अनिता चौधरी, रजनी, बबीता, परमेश्वरी, अनीता, सुनीता, अनीता, आराध्या, दिव्यांशी आदि महिलाओं द्वारा तीज के मधुर गीतों के साथ साथ पेड़ों पर झूले डाल कर सभी ने बारी-बारी झूले का आनंद लिया। साथ ही आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी भी जाहिर की।