चुरूताजा खबर

तिलक एवं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयन्ती मनाई

भारत माँ की आजादी के लिए दृढ़ संकल्पित

रतननगर, [शंकर कटारिया ] खारिया बास में स्थित युवा भारत मातृभूमि अभ्युदय इकाई के कार्यालय- काजला भवन में भारत माता की आजादी के लिए जीवन भर संघर्षरत व दृढ़ संकल्प से संकल्पित महामना बाल गंगाधर तिलक की 165 वीं तथा क्रांतिकारी शिरोमणि अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की 113वीं जयन्ती महापुरुषों के छायाचित्रों के सन्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर एवं उनके सपनों के भारत निर्माण के लिए सद्ज्ञान साहित्य भेंट कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम में हवलदार रामस्वरूप काजला, सरबती देवी, पतंजलि योगपीठ के जिला स्वदेशी एवं योगविस्तारक प्रवक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय, मुन्शीराम टेलर, विनोद देवी अनुदेशिका(इंस्ट्रक्टर) सुमित कुमार आदि ने श्रद्धा सुमनअर्पित किये। योगाचार्य भारतीय ने स्वराज्य के उदघोषक तिलक एवं क्रांति के सलाका पुरूष आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला और संस्थान के उद्देश्य”हम अपने घर प्रतिष्ठान को पवित्र मंदिर बनाए-अपने घर प्रतिष्ठान में वीर-वीरांगनाओं ऋषि -ऋषिकाओं के चित्र व आर्ष ज्ञान साहित्य सजाएं”की विषयवस्तु थीम को जन जन तक पहुंचाने के लिए 7 घरों में योग संदेश,वैदिक संसार, पाथेय कण, अखंड ज्योति, शिक्षाप्रद चरितावली, स्वस्थ जीवनशैली में योग -यज्ञ की भूमिका आदि साहित्य का सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाये। सेवानिवृत्त मेजर हवलदार रामस्वरूप काजला ने महापुरुषों के जीवन चरित्र को आत्मसात करने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button