झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बगड़ के ज्योति विद्यापीठ स्कूल में स्मार्ट क्लासेस का विधिवत उद्घाटन

शिक्षा नगरी बगड़ में स्थित ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शनिवार को स्मार्ट क्लासेस का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी बगड़ के डॉक्टर जगलाल बुडानिया ने विधिवत फीता काटकर स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कक्षाओं में पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा आज की जरूरत के अनुसार आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल सभी विद्यार्थी प्रत्येक विषय में ऑडियो विजुअल पेटर्न क्लासेस के माध्यम से ज्ञानार्जन कर पाएंगे। इन्हीं सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आज स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ किया गया है। स्मार्ट क्लास में माई सीबीएसई सॉल्यूशन एप्स एवं अन्य उपयोगी एप्स है जिसके माध्यम से ऑनलाइन चैप्टर का अध्ययन प्रश्न बैंक व सॉल्यूशंस कर पाएंगे। मुख्य अतिथि डॉक्टर बुडानिया ने इस अवसर पर स्मार्ट क्लास को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की साथ ही कहा कि यह विद्यालय कम समय में ही बड़ी उपलब्धि की और अग्रसर है तथा उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन भी किया और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। संस्थान के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासेस का उपयोग कर अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button