झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बगड़ में सावित्री बाई फुले की 121पुण्यतिथि पर संगोष्ठी तथा पुष्पांजलि सभा का आयोजन

सावित्री बाई फुले की 121पुण्यतिथि पर संगोष्ठी तथा पुष्पांजलि सभा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मे राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 121 वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी व पुष्पांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। जिला उप प्रमुख बनवारी लाल सैनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। पूर्व भाजपा ब्लाक अध्यक्ष शीशराम राजोरिया,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इन्द्राज सैनी,कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुरारी सैनी,प्रधानाचार्य डाॅ इन्दु सैनी,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र कुमावत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। सावित्री बाई फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से शुरू हुए कार्यक्रम में मंच संरक्षक सतीश सैनी ने स्वागत भाषण तथा अतिथियों का परिचय दिया। प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा,कुश्ती संघ के सचिव उम्मेद सिंह,राकेश तंवर,रामस्वरूप सतरावला,नरेश सैनी प्रदीप झाझङिया,निदेशक रमेश सैनी,पार्षद सुरेश सैनी,पूर्व पार्षद अजय सिंह शेखावत,बलराज बिजारनियाँ ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि सावित्री बाई 18वीं सदी की महान समाज,दार्शनिक,विदुषी कवयित्री व सती प्रथा,बालविवाह के लिए संघर्ष तथा विधवा पुनर्विवाह की समर्थन करने वाली समाज सुधारक थी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकेश सैनी ने किया। व्याख्याता सुशील सैनी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्राध्यक्ष बबली सैनी,रजवण सैनी,निदेशक रमेश शर्मा,जयसिंह सैनी,राजेन्द्र सैनी,निदेशक संतोष सैनी,प्र अ दुर्गादत्त सैनी,भागीरथ सैनी सहित मंच के पदाधिकारी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button