अपराधझुंझुनूताजा खबर

बगड़ में ट्विंकल शर्मा को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

अलीगढ के मामले में

कस्बे में आज देश की बेटी ट्विंकल शर्मा को न्याय दिलाने तथा अत्याचारियो को कठोर से कठोर दण्ड दिलाने के लिए सर्व समाज की ओर से राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय से सब्जी मण्डी तक कैन्डल मार्च निकालकर न्याय की गुहार की गई। इस अवसर पर उपस्थितजनों में महेंद्र शास्त्री संरक्षक महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच बगड, नाथूराम सैनी, महेंद्र सैनी, हजारी लाल, मोहर सिंह आल्हा, दलिप सिंह, राजेंद्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण स्वामी, बलवंत बिजारणिया, मातादीन सैनी , महेंद्र बुंदेला, कैलाश कटारिया, सुरेंद्र सैनी, विजय बुंदेला, संजय बुंदेला, कपिलसैनी, साहिल, बुधराम सैनी ,राकेश जोया, पंकज, यशु, मनोज सैनी, निहित सहल, संजय सैनी, मुकेश सैनी, अजय कटारिया, मोहम्मद हुसैन चौहान, आमिर खान, लतीफ कुरेशी, राजेश चांदोलिया,रवि पवार, दयाशंकर सेन, नवनीत शर्मा,प्रो हितेश सैनी, कृष्ण कुमार सैनी,धर्मवीर सैनी, पिंटू सिंगोदिया, संदीप जाजिम, राहुल चांदोलिया, पुनित कटारिया, विनय सैनी, विजय सिह, महेंद्र सिंह राठौड़, राधेश्याम सैनी, रोहित सैनी, नीरज सैनी, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने कैडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर करके ट्विंकल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जघन्य हत्यारों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की गई।

Related Articles

Back to top button