चुरूताजा खबर

विधायक बुडानिया ने किया ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा

नरेगा कर्मियों से भी विधायक ने की बातचीत

तारानगर [विशाल आसोपा ] तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवो के दौरे पर रहे इस दौरान विधायक बुडानिया ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनें और मौके पर ही समस्याओं का हल करवाया। ग्रामीणों ने बताई पेयजल व बिजली कटौती की समस्या जिसका मौके पर ही विद्युत विभाग के एईएन व जलदाय विभाग के कर्मचारियों को विधायक ने समाधान के निर्देश दिए। आज रविवार को विधायक नरेंद्र बुडानिया विधानसभा क्षेत्र के गांव ढाणी खीचड़ान, बिघरान, खरतवासिया, गोगटिया बागावतान, गोगटिया कच्छवातान, ढाणी बाबरियान आदि गांव में पहुंचकर जनसुनवाई की। ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर चल रही समस्याओं से अवगत होने पर विधायक ने अधिकारियो को  अपना रवैया आमजन के प्रति सुधारने की हिदायत भी दी। आम जनता का कार्य समानता पूर्वक करने के निर्देश दिए। वहीं जलदाय विभाग के कर्मचारियों को भी विधायक बुडानिया ने जमकर लगाई फटकार और कहा  कहा कि आप ने जब अपने क्षेत्र में कार्य ग्रहण करने  वक्त जो शपथ ली थी उसे कोई अधिकारी नहीं भूले आम जन सेवा करना ही मानव जीवन में सबसे बड़ी सेवा है। विधायक बुडानिया ने कड़े निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुनवाई के दौरान विधुत विभाग, पेयजल विभाग व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी विधायक के साथ मौजूद रहे । इस दौरान देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण, पुष्कर दत्त इंदौरिया, हरिसिंह बेनीवाल, जयचंद शर्मा, विकास बेनीवाल, जीताराम जांदू , रामनिवास खीचड़, भगतसिंह भाकर, अफजल, प्रकाश खेरवा, मोहित कुमार, रोहित सहारण सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button