भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है,शौर्य की उपासक है। देश व धर्म की रक्षार्थ रक्त में वीरता प्रकट हो इसीलिए शस्त्र पूजन किया जाता है यह कहना है विश्व हिन्दू परिषद जिलामंत्री सीएम भार्गव का। मौका था बगड़ में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन व भगवा संचलन का। रामलीला मैदान बगड़ से नगर बजरंगदल संयोजक बलबीर सैनी अगुवाई में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शस्त्र पूजन कर भगवा संचलन को रवाना किया गया। संचलन के दादू द्वारा बगड़ के सामने पहुचने पर महामण्डलेश्वर अर्जुनदासजी महाराज ने अपना आशीर्वाद दिया। भगवा संचलन नगर के मुख्यमार्गो से होते हुए रेखावाली ढाणी स्थित गणेश मन्दिर में जाकर संपन्न हुआ । रास्ते मे विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया।