बाघोली, वन विभाग द्वारा पूर्णिमा की चांदनी पर चौबीस घंटे वन्य जीवों की गणना में सोमवार को बाघोली वन चौकी के पास लगे पानी के स्त्रोत पर वन रंक्षक शिम्भुसिंह, कैटल गार्ड बन्नेसिंह व शीशराम गुर्जर ने सुबह आठ बजे से ही बड़ के पेड़ पर छुपकर निगरानी रखी जिसमें सांय तक नील गाय अधिक नजर आई। पानी के स्त्रोत पर 15 नीलगाय, 10 काले तीतर, 10 मोर,5 गीदड़ नजर आये। वन्यकर्मियो ने बताया कि जंगल में जरख होने की सूचना मिली है इस पर पूरी निगरानी रहेगी। इसी प्रकार खौंह में बालाजी मंदिर के पास प्वाइट पर वन पाल औमपाल सिंह , कैटल गार्ड मक्खन लाल सैनी, राजेन्द्र प्रसाद आदि व पौंख में कानावाली जोहड़ी में लगे पानी के स्त्रोत पर वनपाल दलिप गुर्जर, कैटल गार्ड सतपाल सिंह, पर्वतसिंह, दाताराम गुर्जर आदि ने प्वाइंट पर कड़ी निगरानी रखकर वन्य जीवों की गणना की।