बाघोली, पचलंगी के भीमराव क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रही 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा,खाण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष डां. राजेन्द्र प्रसाद माटोलिया, रवि कुड़ी, मातेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष रोहिताश सैनी के आतिथ्य में उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच बघोली व छापोली के बीच खेला गया जिसमें बाघोली 37 रन से विजय रहा समारोहपूर्वक हुये कार्यक्रम में मालीराम बड़सरा,पूर्व कृषि मंडी सदस्य लीलाधर मेघवाल,पीन्टू जागिड़,उपसरपंच सुदामा कालावत,पप्पू सिंह शेखावत थे। अयोजन समिति के प्रवीण वर्मा,अशोक,विजय वर्मा ने बताया की इस से पूर्व अतिथियों को गाजे बाजे के साथ कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड से प्रतियोगिता स्थल तक लाया गया। वही आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता के सामापन अवसर विजेता टीम को 31 सौ व उपविजेता टीम को 21 सौ का नगद पुरस्कार व प्रतिक चिन्ह दिया जायेगा।