विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक वीरेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में
बगड़ , निजी विद्यालयों के निदेशकों की बैठक जीडीएएल रूंगटा उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्शनगर में विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक वीरेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विद्यालयों के अवकाश दिनों में विद्यार्थियों को सक्रिय रखने के लिए नोट्स बनाकर बच्चों को वितरित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। नोट्स बनाने के जिम्मेदारी संस्थाओं के निदेशकों ने अपने अपने स्तर पर ली है। एक बार प्रयोग के तौर पर 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनो माध्यम के नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी प्रकार प्रवेश के वक्त छात्र-छात्रा के वांछित कागजाद की पूर्ति करने पर ही प्रवेश देने पर सहमति बनी है। बाल वाहिनी का किराया सभी विद्यालयों का समान रखने,स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस एक स्थान पर संयुक्त रूप से मनाने, खेल और स्पोर्टस प्रतियोगिता कराने,सह शैक्षिक गतिविधियों के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला, मेहंदी, निबन्ध, भाषण जैसी प्रतियोगिता अन्तर विद्यालयी कराने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में राजस्थान विद्या मंदिर संस्थान के निदेशक महेन्द्र शास्त्री, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के रामेन्द्र यादव,स्वरूप पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज बागोरिया, के एस इन्टरनेशनल के निदेशक रवीन्द्र सिंह शेखावत, गोगराज बगङिया पब्लिक स्कूल के अशोक सिंह शेखावत, दिव्या एकेडमी के करण सिंह, आदर्श बाल निकेतन के जितेन्द्र गोदारा उपस्थित थे। डाॅ रमाकान्त शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र शास्त्री ने किया। अगली बैठक के एस इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में 5 जुलाई रविवार को रखने का निर्णय लिया गया।