राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नामसौंपा ज्ञापन
गुढ़ा गौड़जी, [संदीप चौधरी] उदयपुरवाटी अनुसूचित जाति व जनजाति बहुजन समाज का सरकारी नौकरियों में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किए गए आरक्षण फैसले के विरोध में रविवार को भारत बंद के आव्हान पर रविवार को उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर सामूहिक धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि देश की सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति बहुजन समाज के हाथ धोकर पीछे पड़ी हुई है। हम समझते हैं सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के इशारे पर अन्याय पूर्ण फैसले दे रहा है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने नागौर, बाड़मेर, जोधपुर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया । उन्होंने कहा कि बहुजन समाज अब जाग चुका है अगर हमारे आरक्षण के साथ जरा भी छेड़खानी हुई तो ईट से ईट बजा देंगे। उदयपुरवाटी भीम सेना के अध्यक्ष सुरेश खारड़िया-मण्डावरा ने कहा कि एससी-एसटी,ओबीसी समाज के हितों पर कुठारघात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना था आज भीम आर्मी के आह्वान पर भारत बंद में उदयपुरवाटी बहुजन समाज ने भी ताल ठोंक दी है। उन्होंने कहा हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, बाद में आक्रोशित समाज के लोगों को उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर शांत किया । इसके बाद में बहुजन समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर एसडीओ के प्रतिनिधियो, कर्मचारी एवं एसएचओ भगवान सहाय मीणा को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिला अध्यक्ष राजकुमार जेफ, अविनाश छापोली,भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कनवा , नेहरू बाल्मीकि, किशोर असवाल,राधेश्याम रचियता, इंद्राराज गिरावडी़,कमलेश वाल्मीकि,सरपंच रोहितास गुर्जर, शबीर मंसूरी, प्रेम सिंह नांगल, देवेंद्र खारड़िया, गोकुल शार्दुल,लोकेश राठी,अमित कच्छावा, मनीष राठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।