झुंझुनूताजा खबर

बाजार बंद की पूर्व सूचना पर कालाबाजारी भी रही जारी

सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान 80 रूपये बिके आलू

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] कोरोना वायरस से सजग व उसकी रोकथाम के लिए पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू लगाए जाने की मांग पर रविवार को झुंझुनू जिले की बड़ी अनाज मंडी सूरजगढ़ में व्यापक असर देखने को मिला। सूरजगढ़ की अनाज मंडी समेत कस्बे के बाजार पूर्णतया बंद रहे। इस दौरान कुछ स्थानों पर तो आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान भी बंद रहे। थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व पुलिस भी इस दौरान मुस्तैद नजर आई। पुलिस के जवान गाड़ी व बाइको पर गश्त लगाते नजर आये।
-कालाबाजारी भी रही जारी, सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान
हालांकि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी आवश्यक वस्तुओ के प्रतिष्ठान भी पूरी तरह बंद ही रहे फल सब्जियों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओ की दुकाने आज तो बंद रही लेकिन बाजार बंद की पूर्व सूचना पर बीते रोज सब्जियों के दाम आसमान छूते नजर आने लगे अनाज मंडी में सब्जियों की दुकानों पर आलू 70-80 रूपये किलो तक बेचें जाने की बातें सामने आई। ऐसे में अब सीएम अशोक गहलोत के 31 मार्च तक लोक डाऊन की घोषणा के बाद तो स्थिति बिगड़ने के आसार भी नजर आने लगे है। स्थानीय लोगो ने सरकार व प्रसाशन से गुहार लगाते हुए आवश्यक वस्तुओ की मुनाफाखोरी बंद करवाकर उचित मूल्य पर ये चीजे आमजन को उपलब्ध हो ऐसे प्रबंध करने की बात कही है। वही थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने भी आमजन को नसीहत देते हुए कहा मुनाफाखोरी व कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ सूचनाएं पुलिस साझा करे जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button