कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में दिखी आमजन की जागरुकता
चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए आयोजित जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार को जिलेभर में जनता की जागरुकता और संकल्प दिखाई दिया। आमजन ने अपने घरों में ही आईसोलेटेड रहकर शासन-प्रशासन की इस मुहिम में साथ दिया और जनता कफ्र्यू को सफल बताया। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, परिवहन आदि बंद रहे तथा सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने रविवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में अपना योगदान दे रहे रहे अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों, चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों का हौसला बढाया। जिला कलक्टर ने पुराना बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, धर्मस्तूप, गढ़ चौराहा, मुख्य बाजार, सफेद घंटाघर आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने राजकीय डीबी जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वहां ओपीडी, आइसोलेशन, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोगियों के बारे में भी पूछा। इस दौरान उन्होंने पीएमओ डॉ गोगाराम, प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ एफएच गौरी, डॉ आरिफ आदि से दवाओं, सेनेटाइजर, उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में फीडबैक लिया और आवश्यकता के अनुसार तत्काल प्रभाव से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे प्रत्येक विपरीत स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी रखें और किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। जिला कलक्टर ने इस दौरान एएनएमटीसी में बनाए गए 100 बैड क्षमता के आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा एवं डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू से आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की और निर्देश दिए कि यहां समुचित व्यवस्थाएं रखें तथा आवश्यकता होने पर किस प्रकार वार्ड की क्षमता बढाई जा सकती है, उसकी भी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह विभागीय अधिकारियों के साथ है तथा आवश्यकता के अनुसार तत्काल निर्णय लेते हुए सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं को अंजाम दें। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नर्सिंग सेंटर अधीक्षक बजरंग हर्षवाल आदि भी मौजूद रहे।