झुंझुनूताजा खबर

बजट स्वीकृत के दो वर्ष बाद भी नहीं बना पशु चिकित्सालय का भवन

पुराने भवन परिसर में लोगों ने कर रखा अतिक्रमण

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] बाघोली गांव में पशु चिकित्सालय का भवन लगभग दो साल से बजट स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बन रहा है। वर्तमान में बना हुआ भवन जर्जर अवस्था में जूझ रहा है। भवन का बजट डॉ. नरेन्द्र तंवर के लगातार प्रयास से वर्ष 2018 में स्वीकृत हो गया था। उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग को भवन बनाने की अनुमति मिल गई थी। उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने पटवारी द्वारा भवन की जगह का सीमा ज्ञान करवाया तो भवन की जगह में कच्चा पक्का अतिक्रमण सामने आया भवन परिसर में बने अतिक्रमण के बारे में डॉक्टर ने तहसीलदार को अवगत कराया। जिसके बाद तहसीलदार ने अति कर्मियों के नाम नोटिस भिजवा कर फॉर्मेलिटी पूरी कर ली। उसके बाद उसके बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्तमान में बना हुआ भवन के कमरों की छत जर्जर अवस्था में है। जिसमें हल्की सी बारिश होने पर ही छत टपकना शुरू हो जाती है। जिससे चिकित्सालय में डॉक्टरों का बैठना भी दुश्वार हो जाता है। भवन में बने तीनों कमरों की व भवन परिसर की ऊंचाई कम होने से बरसात का पानी भवन के अंदर घुस जाता है। जिससे भवन में रखी दवाइयां व अन्य समान खराब होने की स्थिति बनी हुई रहती है। ग्रामीणों ने जल्दी से जल्दी भवन बनाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button