हैदराबाद और टोक जिले के प्रकरण को लेकर
खण्डेला (अरविन्द कुमार) राजस्थान के टोक जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या और हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामुहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाने के विरोध में बजरंगदल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और आरोपियों की शव यात्रा निकाली गई। खण्डेला कस्बे में स्थित रावत धर्मशाला से एक रैली के रुप मे कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए से बेटी बचाओ ,दोषियों को फाँसी दो जैसे नारों के साथ मुख्य बस स्टेण्ड पर पहुँचकर दोषियों का पुतला जलाया। खण्डेला बजरंगदल सयोंजक सुनील कटारिया ने कहा कि देश मे बहनों और छोटी छोटी मासूम बेटियों के साथ आये दिन दुष्कर्म, हत्या, बेटियों को जलाने जैसी धटनाए हो रही है। इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदो को फाँसी की सजा देनी चाहिए। देशभर में ऐसी घटनाओं का विरोध किया जा रहा है। साथ ही कहा कि सरकार से यह मांग कर रहे हैं की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दे। विरोध प्रदर्शन करने वालों मे बजरंगदल जिला संयोजक मोनू बजरंगी ,प्रखंड मंत्री उमेश सांखला , सह संयोजक हीरालाल गुर्जर ,मनोज सैनी, लालचंद सैनी ,ओम प्रकाश सैनी, अरुण वाल्मीकि, वीरेंद्र वाल्मीकि, जेपी समाजसेवी, राजन सैनी, नवीन नायक ,हंसराज जांगिड़ सहित बजरंगदल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।