झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बाकरा रोड पर जमा पानी को लेकर फूटा लोगो का गुस्सा

कल ही शेखावाटी लाइव ने चलायी थी समस्या को उठाते हुए खबर

झुंझुनूं , बाकरा रोड पर एकत्रित पानी की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी व इस रोड से जुडने वाली विभिन्न ग्राम पंचायत के लोगो का गुस्सा फूट पडा। इन्होने रोड को जाम करते हुए आवगमन को बंद कर दिया। मौके पर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए तुरन्त प्रभाव से पानी की निकासी की मांग करने लगे। विरोध को बढता देख कोतवाली पुलिस पहुंच कर लोगो से काफी देर तक समझाईस कर रास्ते को खुलाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी । ओर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग समाधान की मांग को लेकर अडे रहें। बाकरा रोड पर ढेड घंटे आवगमन बंद रहने से वाहनो की लम्बी कतार लग गई। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरो व वाहनो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा। स्कूली बच्चे भी काफी देर तक जाम में फंसे नजर आये। डेढ घंटे तक जाम रहने के बाद कोतवाल गोपालसिंह ढ़ाका ने मौके पर पहुंच कर तुरन्त प्रभाव से पानी की निकासी का आश्वासन दिया । उसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग जाम को हटाने पर राजी हुए। पंप की सहायता से इस रोड पर जमा गंदे पानी का निकासी का काम देर शाम तक जारी रहा।गौरतलब है कि कल ही शेखावाटी लाइव ने प्रमुखता से समस्या को उठाते हुए खबर चलायी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगो का आज गुस्सा फूट पड़ा। पिछले कई सालो से स्थानीय निवासी इस रोड पर जमा गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है। सडक जगह जगह से बिखर चुकी है। हालात ऐसे हो गये की लोगो का पैदल चलना भी दुभर हो गया है। इस मुख्य सडक पर बडी संख्या में स्कूल होने पर बच्चो का आना जाना रहता है। कई बार तो स्कूली बच्चे गडडो में भरे पानी में गिरकर हादसे का शिकार भी हो चुके है। इसके अलावा इस सडक पर गैस प्लांट होने के कारण बडे हादसे की आंशका बनी रहती है। पिछले कई वर्षो से जमा पानी स्थानीय घरो में घुस गया है। यहा पर रहने वाले लोगो के घरो के रास्ते बंद हो गये है। लेकिन प्रशासन कु भकर्णी की नींद सौ रहा है। ग्रामवासी व स्थानीय लोगो ने इस समस्या को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है। सांसद , विधायक से लेकर कलेक्टे्रट तक गुहार लगाई है लेकिन आश्वासन के नाम पर आज तक कुछ नही मिला। विरोध प्रदर्शन करने वालो में स्टार एकेडमी के निदेशक बरकत गहलोत, बाकरा के बिजेन्द्र मील, पंवार शिक्षण संस्थान के निदेशक अबुल इस्लाम खुर्रम, पार्षद अखतर, इदरीश रहमानी, राजेश स्वामी, बिलाल कुरैशी सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button