चुरूताजा खबर

श्रीरामकथा का आयोजन

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर

सरदारशहर, ताल मैदान में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर जैसनसरिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा न्वाह्नपारायण पर आचार्य कृष्णानन्द महाराज व प्रदीप पारूल आत्रेय ने भरत मिलाप व भगवान राम द्वारा वनवास के मध्य सन्तो के संग सत्संग के संगीतमय प्रसंग सुनाये, साथ ही नवरात्र के अवसर पर माँ भगवती के आराधना के मह्त्व भी बताते हुये कहा की जो मनुष्य पूर्ण रुप से समर्पित होकर माँ भगवती की सेवा करता है, वह निश्चित ही सभी मनोरथ प्राप्त कर लेता है । कथा के यजमान चुन्नीलाल, पुरुषोतम, शिवशंकर, सुरेन्द्र, अंजनीकुमार, हरीश जैसनसरिया ने व्यासपीठ की पूजा की। व्यासपीठ से श्रीरामकथा मर्मज्ञ मुरलीधर महाराज ने कहा कि राम वनवास मातृ पितृ भक्ति का श्रेष्ठतम उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button