अपराधताजा खबरसीकर

बालविवाह रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश

 उपखण्ड अधिकारी धोद भावना गर्ग द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए पंचायत समिति धोद सीकर में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में तहसीलदार, धोद विकास अधिकारी, धोद, एएओ, सीडीपीओं, धोद महिला पर्यवेक्षक, एल.एस.धोद, ब्लॉक सीएमएचओं,कूदन , बीईओं,धोद, एबबीईओं, धोद,सीडीपीओ, धोद, थानाधिकारी, लोसल, सहायक निरीक्षक, सदर, सीकर थानाधिकारी, दादिया उपस्थित आए । बैठक के दौरान सूचना के बावजूद अनुपस्थित  ब्लॉक लेबल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान तहसीलदार ,धोद को बाल विवाह की रोकथाम के लिए तहसील कार्यालय धोद के  टिलिफोन नं. 257280 पर 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के लिए निर्देशित करेते हुए सभी पटवारियों एवं भू.अ. निरीक्षकों को बाल विवाह की  रोकथाम के लिए  जिला केलेक्टर द्वारा जारी आदेश , निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही सभी थानाधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, धोद विकास अधिकारी, पंचायत समिति, धोद को भी अपने फील्ड स्टॉफ को  बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष सर्तकर्ता बरते हुए निर्देशित किया गया।

 बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारयिों एवं स्टॉफ के  साथ बेटी बचाओं , बेटी पढाओं से संबंधित शपथ ली गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को बाल विवाह की रोकथाम एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने, की हिदायत दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button