पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा
चूरू, राजकीय बालिका बागला उमावि में सामुदायिक बालसभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को अंचभित कर दिया। बालसभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि बालिका सुरक्षा को लेकर कोई भी छात्रा मुझसे सीधा सम्पर्क कर सकती है। अपने आत्मबल को मजबूत कर खुद को संबल बनावें। बालिकाओं को आगे चल कर देश में आने के लिए पुलिस की नौकरी करनी चाहिए। जिससे सभी को समय समय पर न्याय मिले। आगे चलकर ये बालिकाएं ही देश नाम रोशन कर सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा पूनम बजाड़ ने किया। इस अवसर पर सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल, महिला थानाधिकारी राजेश, दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास व उमेशचन्द्र चैहान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संस्था प्रधान निर्मला गहलोत ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बालसभा में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति व नाटक के माध्यम से समाज के समाने यह संदेश दिया की बालिका किसी से कम नहीं है। कार्यक्रम में शिक्षक मुकुल भाटी ने प्रेरणादायी संदेश दिया। इस अवसर पर अरविन्द सोनी, कृष्णकुमार सैनी, विनोद, नरोतम प्रकाश , प्यारेलाल, रोहिताश मीणा, अंजु पूनिया, सीमा चैधरी, पूनम चोटिया, राजकौर, रमा शर्मा व किशन सैनी आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई। संचालन रीतिका निर्वाण ने किया।