साइकिल ट्रैक बनाने की मांग ने पकड़ा जोर
झुंझुनू, झुंझुनू शहर में बल्लेविल्ले बाइकर्स की ओर से साइकिल ट्रैक बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है, इस संबंध में आज सयोंजक डॉ कमल मीणा तथा योगेश लाम्बा के नेतृत्व में एक मांग पत्र परिवहन मंत्री के आवास स्थान जयपुर मे दिया गया। डॉ मीणा ने कहा की झुंझुनूं शहर का सड़क मार्ग काफी व्यस्तम मार्ग है। इस पर बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है और इस सड़क पर दुर्घटनाओं की हमेशा संभावना बनी रहती है। इसलिए एक अलग साइकलिंग ट्रेक बनाना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। इससे लोगों को साइकिलिंग चलाने में आसानी होगी और लोगों का साइकिलिंग के प्रति रुझान भी बढ़ेगा। बृजेन्द्र ओला को बताया गया कि अगर झुंझुनू के 20% लोग भी साइकिलिंग करने लगे तो प्रदूषण ,ट्रैफिक और हेल्थ तीनों समस्याएं दूर हो जाएं। मंत्री की ओर से इस समय संबंध में पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए इस मांग को जल्दी ही पूरा करने का आश्वासन दिया । हाल ही में राजस्थान के कई जिलों जैसे कोटा आदि शहरों में साइक्लिंग के लिए अलग से ट्रैक बनाये हैं। हाल ही में दो दिन पहले साईकल ट्रैक के लिए बेलेविल्ले बाइकर्स के सदस्यों ने झुंझुनूं कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया था।