सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सीकर तथा नीमकाथाना जिलों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा के साथ ही लोकसभा चुनाव से संबंधित कार्य प्रांरभ हो गया है तथा निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त किये जा रहे है। निर्वाचन कार्य में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो, इसके लिए जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई गई है। महिला कार्मिकों के लिए विभागाध्यक्ष,कार्यालयध्यक्ष द्वारा केवल विशेष परिस्थितियों में ही 1—2 दिवस का अवकाश स्वीकृत किया जा सकता हैं, अन्य अधिकारियों, कार्मिकों के लिए विशेष परिस्थितियों में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर से अनुमति प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से भिजवाया जाकर स्वीकृति प्राप्त करने के उपरान्त ही अवकाश का उपभोग कर सकेंगे। आदेश की अवहेलना करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।