क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर सरपंच रतन लोरा ने की नई पहल की शुरुआत
एसएचओ मदन कड़वासरा के आग्रह पर सरपंच ने लगाए सीसीटीवी कैमरे
अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को मिली काफी मदद
खाटूश्यामजी रोड़ रुलाना बस स्टैंड पर लगवाए 4 सीसीटीवी कैमरे
एसएचओ व सरपंच ने बटन दबाकर शुरू किए सीसीटीवी कैमरे
एसएचओ मदन लाल कड़वासरा ने भामाशाहों के सहयोग से थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की छेड़ी मुहिम
दांतारामगढ़ में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए छेड़ी मुहिम
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं बनाथला सरपंच छीतर मल लोरा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पहल शुरू की और एसएचओ मदन कड़वासरा के आग्रह पर खाटूश्यामजी-दांता सड़क मार्ग पर रुलाना बस स्टैंड चौराहे पर चार हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। सरपंच छीतर मल लोरा ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सरपंच ने उपखंड की सभी ग्राम पंचायत सरपंचों एवं भामाशाह से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। वही दांतारामगढ़ एसएचओ मदन लाल कड़वासरा ने कहा कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित होते हैं इसलिए उन्होंने लक्ष्य बनाया की भामाशाह एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव कस्बे के मुख्य प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रयास करेंगे उसी के तहत बनाथला सरपंच छीतरमल लोरा ने पुलिस के आग्रह पर जनहित का ध्यान रखते हुए रुलाना बस स्टैंड पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। एसएचओ मदन लाल कड़वासरा ने सरपंच छीतर मल लोरा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक ताराचंद यादव, थाना एचएम फूलचंद सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।