ताजा खबरसीकर

सीकर जिले का महिला कृषक दल पुणे स्थित प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय में सीखेगा प्याज की उन्नत खेती

देश के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा 25 महिला किसानों को दिया जाएगा प्याज की उन्नत खेती का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

सीकर, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय अन्तर-राज्य भ्रमण एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सीकर जिले की 25 महिला किसानों के दल को डीडीएम सीकर एवम सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एम एल मीना ने हरी झण्डी दिखाकर प्याज एवम लहसुन अनुसंधान निदेशालय (ICAR-DOGR), राजगुरूनगर, पुणे, महाराष्ट्र के लिए रवाना किया। डीडीएम सीकर एवं सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड एम एल मीना ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के राजगुरूनगर, पुणे महाराष्ट्र स्थित प्याज एवम लहसुन अनुसंधान निदेशालय (DOGR), जो पूरे देश में प्याज का सबसे सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान केन्द्र हैं, में सीकर जिले के उक्त महिला कृषक दल को संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसमे प्याज की उन्नत खेती के साथ-साथ प्याज भण्डारण, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से संबंधित विभिन्न तकनीकों से भी रूबरू कराया जायेगा ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के पलसाना शाखा प्रबंधक पी एन मीना, ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा सैनी एवम अर्जुन रैबारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button