पीड़िता के पिता ने दी है रिपोर्ट
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग स्टूडेंट का किडनैप कर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना लिया। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ आईपीसी, पोक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का राजकीय डी बी अस्पताल में मेडिकल करवाया है। महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी 16 साल की बेटी गांव के सरकारी स्कूल में 11 वीं क्लास की स्टूडेंट है। गांव बीनासर का नीतेश उर्फ जयपाल पिछले एक महीने से उसके गांव में आना जाना कर रहा था। जब उसकी बेटी स्कूल जाती है तो आरोपी उसका पीछा करता आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर मोबाइल नंबर ले लिया। जिस पर वॉट्सअप चेटिंग करता है। 31 अगस्त को स्कूल जाते समय उसने नाबालिग स्टूडेंट को रोक लिया और धमकी दी कि रात को फोन पर बात करना वरना वीडियो वायरल कर देगा। डर के मारे नाबालिग ने रात में उससे फोन पर बात की तो आरोपी ने उसे घर के बाहर बुलाया। जहां सफेद रंग की कार खड़ी थी। जिसमें आरोपी ने नाबालिग को जबरदस्ती पटक लिया। उसका अपहरण कर रामदेवरा गांव के खेतों की ओर ले गया। नाबालिग के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने बाइक से उसका पीछा किया तो रामदेवरा गांव के खेतों के पास कार खड़ी मिली। जिसमें आरोपी नितेश उर्फ जयपाल नाबालिग का रेप कर रहा था।परिजनों के वहां पहुंचने पर आरोपी नाबालिग को छोड़कर भाग गया। जब घर पर लाकर नाबालिग से पूछा तो उसने बताया कि 10 दिन पहले आरोपी रात के समय उसे बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गया। जहां उसके साथ रेप और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। उसके बाद से ही आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।