राजलदेसर में
कस्बे के वार्ड नंबर 25 के निवासी रामचंद्र पुत्र नारायण दास स्वामी ने पुलिस में रिपोर्ट दी की 11 मई को मेरी पत्नी व बच्चे को पीहर छोड़ कर आया था। 19 मई को हमारे पैतृक गांव जेगणिया बिदावतान में परिवार में किसी की मौत हो गई मैंने मकान को बंद करके गांव जेगणिया चला गया। सोमवार 20 मई को प्रात: 7 बजे जब जेगणिया से राजलदेसर में मकान पर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और मकान के अंदर कमरों में अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। जब मैंने पूरे सम्मान की छानबीन की तो मेरे 5 लाख नगद रुपए व मेरी पत्नी के सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात गायब मिले एवं कमरों में पूरा सामान बिखरा हुआ था। रामचंद्र ने बताया कि पत्नी पीहर होने के नाते उनको बुलाया गया है व अन्य चोरी के सम्मान की जानकारी ली जाएगी। चोरों द्वारा की गई वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी। एएसआई मोहर सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मकान की छानबीन की व चोरों के फिंगरप्रिंट भी लिए। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया व पुलिस चोरी को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश में जुट गई है।