शहर के वार्ड संख्या 34 स्थित पंडितपुर में एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 34 में स्थित डॉक्टर बनवारीलाल गौड़ के घर में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने मकानों के ताले तोडक़र लाखों के सोने चांदी के जेवरात व लाखों की नगदी लेकर फरार हो गए। डॉ. बनवारीलाल गौड़ गत 3 दिनों से दिल्ली आंखों के ऑपरेशन के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी पुत्री स्नेहलता यहां रतनगढ़ में अकेली थी और वह भी रात को किसी रिश्तेदार के यहां सोने के लिए चली जाती थी। 3 दिन से बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने रात को मौका देख कर किसी समय चोरी कर ली। डॉ. बनवारी गौड़ की पुत्री स्नेहलता जब सुबह अपने घर में आई तो घर के ताले टूटे हुए मिले। इस पर उसने परिवार के अन्य लोगों व पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। चोरी का पूरा अंकलन डॉ. गौड़ के दिल्ली से वापिस रतनगढ़ पहुंचने पर ही होगा। गौरतलब है कि शहर की बस्ती के मध्य इस तरह से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों का माल चोरी कर ले जाना रतनगढ़ पुलिस की गश्त की पोल खोल रही है। इससे पूर्व भी कई चोरियां हो चुकी है। जिनका आज तक भी आदर्श पुलिस थाना के पुलिस प्रशासन कोई खुलासा नहीं कर पाये ।