कोरोना महामारी से हो रहे संक्रमण से बचाव हेतु
चूरू, कोरोना महामारी से हो रहे संक्रमण से बचाव हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के तत्वावधान में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अय्यूब खान के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार दड़िया द्वारा कुमार केशव सेवा प्रन्यास चूरू के अध्यक्ष संतोष द्वारा उपलब्ध करवाये गये काढ़े को आज जिला कारागृह चूरू में निरूद्ध बंदियों को काढ़ा पिलाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चूरू रामरतन सौंकरिया, उपखण्ड अधिकारी चूरू अवि गर्ग, उपाधीक्षक जिला कारागृह कैलाशसिंह, कुमार केशव सेवा प्रन्यास चूरू से कपिल शर्मा एवं देवपायन कृष्ण उपस्थित रहे। उक्त आयुर्वेदिक काढ़ा वैद्य रामावतार शर्मा द्वारा कोविड-19 महामारी के मध्यनजर संक्रमण से बचाव हेतु बनाया गया है। बंदियों को लगातार तीन दिन तक दिन में दो बार सुबह, सांय पिलाया जायेगा ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। सचिव राजेश कुमार दड़िया ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु तैयार काढ़े की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वयं की सुरक्षा स्वयं के पास है, इस कारण उक्त काढ़े का सेवन कर इस संक्रमण से बचें तथा इस संक्रमण से बचने हेतु उक्त काढ़े को कारगर साबित बताया। इस अवसर पर बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचने हेतु प्रत्येक को सोशल डिस्टेंस, मास्क, सेनेटाईजर, बार बार हाथ धोने एवं समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिश निर्देशो की पालना की जानी चाहिये ताकि हम इस महामारी से लड़ सके।
इस दौरान सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर साफ-सफाई, रहने की व्यवस्था, पीने के पानी, बिजली इत्यादि व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली जाकर उचित निर्देष प्रदान किये गये। अति. जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने भी इस महामारी से बचने के उपाय व सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा यह भी बताया गया कि कारागृह को सुधारगृह समझे और अपनी सोच को सामाजिक दृष्टिकोण से परिवर्तित कर समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझने का प्रयास करना चाहिये। समाज, देश के लिये उपयोगी और सकारात्मक मनुष्य बने, इसी रूपान्तरण का यह विद्यालय है। उपखण्ड अधिकारी अवि गर्ग ने भी बंदियों को जारी दिशा-निर्देशो की पालना हेतु पूरजोर सहयोग किये जाने पर जोर दिया।