चुरूताजा खबर

बैंक मित्र को कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति

जिले में लॉकडाउन के दौरान

चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजनान्तर्गत महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपये प्रतिमाह की राशि 3 माह तक जमा की जायेगी तथा कार्मिकों को वेतन, पेंशन, पारिश्रमिक प्रदान किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने बैंक शाखाओं में बहुत अधिक भीड़ आने की संभावनाओं के मध्यनजर बैंक शाखाओं से जुड़े बैंक मित्र (बीसी) को तुरन्त प्रभाव से निर्धारित शर्तों पर पुनः कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की है। आदेशानुसार प्रत्येक ग्राहक के हैण्ड वॉश से हाथ धुलवाना, बायोमेट्रिक डिवाइस को निरंतर सेनिटाईज करना, दो बैंक ग्राहक के बीच एक मीटर की दूरी बनाना एवं बैंक कर्मियों के अनुरूप आवश्यक सेवाओं में बैंक मित्र सेवाएं देंगे। आदेशानुसार समस्त बैंक कर्मी भारत सरकार, आरबीआई, राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button