अपराधचिकित्साचुरू

क्या करे सरकार नहीं रुक रहा चिकित्साकर्मियों से अभद्र व्यवहार

कोरोना सर्वे के दौरान चिकित्साकर्मी से किया अभद्र व्यवहार

मौके पर पहुंची पुलिस

चूरू, [पियूष शर्मा ] वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे चिकित्साकर्मियों के साथ शहर के अनेक घरों में अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कल शुक्रवार दोपहर कलक्टर संदेश नायक व सीएमएचओ बीएल सर्वा के निर्देश पर शहर के वार्ड सात में सर्वे करने पहुंची डाबला पीएचसी की चिकित्साकर्मी मुन्नी व उसके साथ मौजूद आशा सहयोगीनियों के साथ वार्ड के अब्दुल व सत्तार सहित मोहल्ले के अन्य लोगों ने अभद्र व्यवहार किया। लोगों ने हंगामा खड़ा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार व चिकित्साकर्मियों पर सर्वे के बहाने मुस्लिम समाज के खिलाफ साजिश रचने सहित अन्य अनर्गल आरोप लगाए और सर्वे में जुटाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां नहीं दी। बाद में चिकित्साकर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस व डा. अनीश की समझाइस पर माने लोगों ने आधी-अधूरी जानकारी देते हुए माफी मांग ली। इस दौरान करीब आधा-पौन घंटे तक वार्ड में हंगामा होता रहा।वही शहर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गों व कई मोहल्लों में कर्फ्यू का जायजा लिया। एसपी तेजस्वीनि गौतम के साथ उन्होंने घर-घर में सर्वे कर रही एएनएम व आशा सहयोगिनीयों से मोहल्ले में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button