बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के स्टाफ सदस्यों की ओर से
झुंझुनू, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के स्टाफ सदस्यों की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिले में आम नागरिकों के सहायतार्थ आज शनिवार को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19) राहत कोष में 61 लाख 9 हजार 387 रुपये की राशि सहायता प्रदान की गई है। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आर.सी. गग्गड़ ने बताया कि बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा एकत्र 61 लाख 9 हजार 387 रुपये आज शनिवार को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19) राहत कोष में जमा कराये गये। गग्गड़ ने बताया कि राजस्थान के 21 जिलों की 852 शाखाओं, 12 क्षेत्रीय कार्यालयों व अजमेर प्रधान कार्यालय में कार्यरत बैंक के 2 हजार 935 कार्मिकों ने अपने एक दिन के उपार्जित अवकाश को समर्पित कर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19) राहत कोष में सहयोग करने के लिए जुटाई है। गग्गड ने बताया कि बैंक में में कुल 22 लाख महिला पीएमजेडीवाई के खाते हैं, जिनमें भारत सरकार द्वारा प्रति खाता 500 रुपये हस्तांतरित करने की जिम्मेदारी भी बैंक बखूबी निभा रहा है। बैंक में 3 हजार 700 से अधिक बैंक मित्र अपने केन्द्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, सेनेटाइजेशन के साथ ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिसके लिए बैंक द्वारा प्रति बैंक मित्र एक हजार रुपये अतिरिक्त आर्थिक सहयोग दिया गया है।