कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगो के लिये
चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित चूरू नगर परिषद क्षेत्र के लोगो के लिये नगर परिषद सभापति पायल सैनी द्वारा भामाशाहो से कोरोना संक्रमण से प्रभावित गरीब, मजदूर, असहाय एवं जरूरतमंद लोगो के घर तक राशन सामग्री पहुचाये जाने की अपील अब परवान चढती जा रही है। जरूरतमंदो की मदद के लिये अब भामाशाह खुले हाथ से नगर परिषद सभापति पायल सैनी के साथ कंधेसे कंधा मिलाकर जरूरतमंदो की सेवा में पूरे मनोबल से जुट गये है।इसी श्रृंखला में आज शनिवार को नगर परिषद प्रांगण में सराफ फाउण्डेशन बंगलोर के श्याम सुन्दर मुरली मनोहर सराफ के आर्थिक सहयोग से करीब एक सौ पच्चीस राशन के किट उपलब्ध करवाये गये जिनमें दस किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल एवं एक किलो नमक की थैली शामिलहै।फाउण्डेशन के स्थानीय प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद सुरेश कुमार सराफ ने बताया कि उनके फाउण्डेशन द्वारा सभापति की मांग के अनुसार आगे भी सहयोग जारी रहेगा। इस अवसर पर आयुक्त द्वारका प्रसाद, उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, नारायण बालान भी मौजुद थे ।इसी कडी में श्री विश्वकर्मा चैक, नयाबास सेवा संस्थान द्वारा सभापति पायल सैनी की अपील पर संस्थान से जुडे भामाशाहो के ईक्यावन हजार रूपये के आर्थिक सहयोग से करीब 160 राशन सामग्री के किट सभापति को जरूरतमंदो को वितरित करने हेतु उपलब्ध करवाये। जिन्हे वार्ड पार्षदो के माध्यम से शहर के प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंदो को वितरित किये जायेगे। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने मौके पर ही उपस्थित कुछ जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरित भी की। सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर में कर्फ्यू लगजाने के कारण कर्फ्यू के नियमो की पालना करते हुए अब नगरपरिषद की फुडवैन द्वारा दानदाताओ एवं भामाशाहो के पते पर से ही राशन किट पिक एण्ड ड्राॅप का कार्य कर रही है। इस अवसर पर अंगीरा स्टील फर्नीचर के सोहन लाल जांगिड, महावीर प्रसाद जांगिड, शंकर लाल सैनी, सत्यवीर धायल, लादु राम प्रजापत, भास्कर शर्मा, दिनेश स्वामी एवं युवा कांग्रेस नेता नारायण बालान आदि उपस्थित थे।