
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए

चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरतमंदों की सहायतार्थ अपनी मेहनत की कमाई देने वाले लोग लगातार आगे आ रहे हैं। आज शनिवार को जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक लाख रुपए का चैक जिला कलक्टर संदेश नायक को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किया। युवा कार्यकर्ता आशीष बेनीवाल, विकास बेनीवाल, हेमंत सिहाग, विकास मील, आमिर खान आदि ने एक लाख रुपए का चैक जिला कलक्टर को प्रदान किया। आशीष बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरुकता के लिए एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया था, जिस पर इस विषय में चर्चा हुई। अनेक सदस्यों ने अपना योगदान दिया और इस प्रकार यह राशि कर राहत कोष के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उनकी तरफ से इस प्रकार का योगदान जारी रहेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने युवाओं के इस योगदान की सराहना की और बताया कि इस प्रकार जन-जन के सहयोग से ही हम इस महामारी का मुकाबला कर पाएंगे। इस दौरान डीआरसीएचओ डॉ सुनील जांदू, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय भी मौजूद रहे।