ताजा खबरनीमकाथाना

बार संघ अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी को बार संघ पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड कार्यालय में बार संघ के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री तथा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा है कि नवगठित जिला नीमकाथाना बनने से पूर्व गुढ़ा गोड़जी तहसील क्षेत्र का कार्यालय उदयपुरवाटी लगता था। लेकिन नवगठित जिला नीमकाथाना बनने के बाद उपखंड मुख्यालय कार्य क्षेत्र उदयपुरवाटी रखा गया तथा गुढ़ागौड़जी तहसील के जिला झुंझुनू लगने से क्षेत्र का उपखंड मुख्यालय झुंझुनू कर दिया गया। वर्तमान में राजस्थान सरकार ने नवगठित जिला नीमकाथाना निरस्त कर दिया। जिससे उदयपुरवाटी तहसील का पुनः जिला झुंझुनू हो गया। प्रमुख शासन सचिव राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना 29 दिसंबर 2024 को जांच कर झुंझुनू उपखंड के अधीन गुढ़ागौड़जी तहसील का कार्य क्षेत्र दे दिया। जबकि पूर्व में गुढ़ागौड़जी तहसील के उपखंड क्षेत्र उदयपुरवाटी लगने पर तहसील की पंचायत समिति कार्य क्षेत्र भी उदयपुरवाटी है। गुढ़ा गोड़जी तहसील के उपखंड झुंझुनू लगने से आमजन को समय तथा धन की बर्बादी होगी। गुढ़ा गोड़जी तहसील क्षेत्र का उपखंड मुख्यालय एवं संपूर्ण कार्य क्षेत्र का अधिकार उपखंड मुख्यालय उदयपुरवाटी किया जाए। बार संघ पदाधिकारीयों का कहना है कि सिविल तथा फौजदारी मामले पूर्व से ही उदयपुरवाटी कोर्ट में चल रहे हैं। रेवेन्यू से संबंधित मामले झुंझुनू उपखंड एसडीम कोर्ट में है जिन्हें पूर्व की भांति उपखंड कार्यालय उदयपुरवाटी में आदेश करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान एडवोकेट राकेश कुमार सैनी, बनवारी लाल, मुकेश कुमार, द्वारका प्रसाद, प्रवीण कुमार, रामकुमार, रामनिवास मिटावां, रणवीर सिंह, लक्ष्मण राम सैनी, श्रवण कुमार सैनी, रामनिवास, अशोक कुमार मीणा, बृजमोहन, बनवारी लाल चौधरी, विक्रम सिंह, सुमेर राम मीणा, विकास भास्कर, राजेंद्र सैनी, अशोक स्वामी, जुगल किशोर सैनी, रविंद्र सिंह, अजय सिंह, मनीष कुमार, शीशपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button