लक्ष्मणगढ़, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को उपखंड अधिकारी को धातु निर्मित नायलॉन प्लास्टिक या किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री को उपखंड लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्राधिकार में प्रतिबंधित करने मांग करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी हेतु धातुओं के मिश्रण से निर्मित मांझे को प्रयोग में लिया जाने लगा है तथा मांझे से विभिन्न धातुओं के मिश्रण से निर्मित होने के कारण धारदार एवं विद्युत का सुचालक होता है इसके उपयोग के दौरान दुपहिया वाहन चालकों को तथा पशु पक्षियों को अत्यधिक जान माल का नुकसान होता है साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के संपर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उड़ाने वाले को भी नुकसान एवं विद्युत सप्लाई में बाधा उत्पन्न होना संभव है। ज्ञापन में बताया कि इस समस्या एवं खतरे को रोकने के लिए धातु निर्मित नायलॉन प्लास्टिक या किसी भी अन्य सिंथेटिक सामग्री से बने मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री उत्पादन भंडारण आपूर्ति का उपखंड क्षेत्राधिकार में निषेध प्रतिबंध करने तथा आम जनता की जागरूकता के लिए सार्वजनिक नोटिस जारी करने की मांग की है। उपखंड अधिकारी ने ट्रस्ट को आश्वस्त किया कि अगले एक-दो दिन में ही अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर संरक्षक प्रकाश पासोरिया, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, पिंटू सुरेका, रामपाल कुमावत, गोवर्धन कुमावत, रघुनाथ कुमावत सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।