ताजा खबरसीकर

बारिश के बाद रेलवे अंडरपास में भरा 5 फीट पानी, राहगीर परेशान, जिम्मेदार मौन

रानोली क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश

रानोली, (राजेश कुमावत) सीकर जिले के रानोली क्षेत्र के मुख्य मार्ग के अंडरपास में बारिश के बाद भरा पांच फिट पानी । जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां रेलवे फाटक के स्थान पर ब्रॉडगेज विस्तार के दौरान अंडरपास बना दिया गया था लेकिन ना तो अभी अंडरपास को टीनशेड से कंवर किया गया है और ना ही अंडरपास में भरने वाले पानी की निकासी का कोई स्थाई बंदोबस्त किया गया है ऐसे में यहां बारिश के बाद पानी जमा हो जाता हैं । यहां से निकलने वाले राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ता हैं । रानोली के झाबरमल यादव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संतोष गुर्जर ने बताया कि यह मार्ग करीब 25 गांवों को जोड़ता हैं हमनें रेलवे के अधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन अभी तक किसी ने कोई सुध नहीं ली । वही थोड़ी सी ही बारिश होने से ही अंडरपास में पानी भर जाता है जिसके चलते रानोली क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button