ताजा खबरपरेशानीसीकर

बारिश की राहत पालिका प्रशासन के कारण बनी आफत

लोसल में

कस्बे में सुबह से आसमान में छाये काले बादलो ने दोपहर होते होते भीषण गर्मी से परेशान लोगो को कुछ राहत पहुंचाई और मौसम भी खुशनुमा हो गया, लेकिन पालिका प्रशासन की कमी के कारण ये बरसात लोगो के लिए आफत भी बन गई। गरूवार दोपहर बाद हुई करीब दस मिनट की बारीश के कारण कस्बे में सडक़े दरिया बनी हुई नजर आई और निचले इलाके में पानी भर गया। सबसे ज्यादा परेशानी हर बार की तरह ही मुख्य बाजार बालाजी मंदिर के पास देखने को मिली, जहां थोड़ी सी बरसात के बाद बरसाती पानी घुटने तक भर गया। बरसाती पानी की निकासी के लिए पालिका द्वारा कोई भी तैयारियां नही करनेे के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं वाहन चालको व राहगीरों को भी काफी समस्या हुई। बालाजी मंदिर के पास दुकानदारो की तो कई दुकानो में पानी भी भर गया जिस वजह से लोग आक्रोशित हो गये। लोगो ने बताया कि हर बार तरह ही हल्की बरसात होते ही कस्बे में जगह जगह बरसाती पानी भर गया और लोगो को परेशानियां हुई है। पालिका प्रशासन मानसून को लेकर तैयारियां किये जाने के खूब दावें कर रहा था,लेकिन इस हल्की बरसात ने ही सारे दावों पर पानी फैर दिया। लोगो ने कहा कि अब देखना ये कि आगे पालिका प्रशासन समस्या को लेकर क्या कदम उठाता है।

Related Articles

Back to top button