विश्व विख्यात उद्योगपति एवं शिक्षाविद् बी के बिरला के निधन पर
विश्व विख्यात उद्योगपति एवं शिक्षाविद् बी के बिरला का बुधवार को निधन हो गया। बी. के बिरला के निधन की सूचना मिलते ही पिलानी कस्बा के लोगो में शौक की लहर छा गई। बिरला के निधन पर गुरूवार को उनके पैतृक निवास बिरला हवेली में सायं 4 बजे बिरला हवेली के निर्देशक अशोक तौला के नेतृत्व में शौक सभा आयोजित की गई। इस शाौक सभा में हर्षवर्धन बिरला, बिट्स पिलानी के निर्देशक प्रो. ए के सरकार, बीईटी पिलानी उपनिर्देशक के के पारीक, बिरला म्यूजियम पिलानी निर्देशक डॉ वीएन धौलाखण्डी, बीईटी जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, गजानन मिश्र, विश्वनाथ भौमिया आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी यादो को ताजा किया। तत्पश्चात बिरला के चित्र पर बी पी एस पिलानी प्राचार्य कैप्टन आलोकेश सैन, बिरला स्कूल प्राचार्या संजय श्रीवास्तव सहित बीईटी पिलानी एवं बिट्स पिलानी के समस्त अधिकारीगण व अध्यापकगण एवं समस्त स्टाफ सदस्यो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात सायं 5 बजे बिट्स पिलानी परिसर के मुख्य सभागार में बिट्स पिलानी के निर्देशक प्रो. ए के सरकार के नेतृत्व में बिरला के निधन पर शौक सभा आयोजित की गई।