बधाल से आभावास ग्रेवल सड़क पर गड्डे होने से आए दिन वाहन चालक होते है चौटिल
रेनवाल (नितीश सांवरिया) बधाल कस्बे को सीकर जिले की सीमा से जोड़ने वाली ग्रेवल सड़क के गडडो में गिरने से आए दिन वाहन चालक एवं राहगीर चौटील हो रहे है। बधाल से आभावास सीकर जयपुर को जोड़ने वाली सड़क में बारिश के दिनों में पानी भर जाने से ये समस्या और बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों सहित विधायक , सांसद को अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक इस ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण को लेकर कोई प्रयास नहीं किए गए है, अगर इस ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण होता है तो श्याम भक्तो को खाटूश्याम जी आने जाने में होने वाली समस्या एवं ग्रामीणों को जयपुर सीकर सीमा की इस सड़क पर आवागमन में होने वाली इस समस्या से निजात मिल सकती है । बस इंतजार है तो इस सड़क के गड्डो के जख्मों को भरने का जो लोगों की आए दिन सड़क हादसों के द्वारा जखम दे रहे है ।