पी सी सी अध्यक्ष एव शिक्षा मंत्री गोंविद सिंह डोटासरा को
रानोली(राजेश कुमावत) शिक्षा मंत्री गोंविद सिंह डोटासरा जयपुर से सीकर आगमन पर रानोली में माला पहनाकर स्वागत किया गया। एसएफआई के कार्यकताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। SFI जिला उपाध्यक्ष महिपाल गुर्जर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आज शिक्षा मंत्री जयपुर से सीकर आगमन के दौरान रानोली मे छात्र सगठन SFI ने नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिला उपाध्यक्ष महिपाल गुर्जर ने बताया कि रीट लेवल फर्स्ट पर बीएसटीसी के विद्यार्थियों का हक है। लेकिन मौजूदा सरकार अपना तुगल की फरमान जारी कर ये फैसला बदलना चाहती है और B.Ed धारियों को रीट लेवल प्रथम में शामिल कर असमंजस की स्थिति पैदा कर रही है तथा BSTC धारी विद्यार्थियों के हकों पर हमला कर रही है। इस फैसले का एसएफआई पुरी विरोध करती है तथा यह माँग करती है कि BSTC के विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार अपना फैसला वापिस ले तथा रीट प्रथम लेवल में सिर्फ BSTC धारी विद्यार्थियों को ही शामिल किया जाए। वहीं गुर्जर ने बताया यदि जल्दी ही हमारी माँग नही मानी गयी तो एसएफआई प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस दौरान प्रदीप यादव ,मोहन धाबाई ,मनोज ,राहुल आदि उपस्थित थे।