चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जिले के 173406 बच्चों को पिलायेगें विटामिन-ए की खुराक’

विटामिन-ए का पहला चरण 30 अक्टुबर से

झुंझुनूं, राज्य के साथ-साथ जिले में विटामिन-ए का चरण 30 अक्टुबर से 30 नवम्बर 2023 तक चलाया जायेगा। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों पर विटामीन ए की खुराक पिलाई जायेगी। यह खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि विटामिन-ए ऑखों बीमारीयों जैसे रतौधीं अंधता से बचाव के साथ-साथ बच्चों के शरीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये भी आवश्यक है। विटामिन-ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि मृत्युदर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को विटामिन-ए की 2 एम.एल. खुराक पिलाती है एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हे मिजल्स के साथ विटामिन-ए नही दी गयी है को 1 एम.एल. खुराक पिलाती है तथा जिन स्थानों पर आंगनबाडी केन्द्र नही है वहॉ एएनएम 1 से 5 साल के बच्चों को यह खुराक देती है।

डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के 1 लाख 73 हजार 406 बच्चों को पिलाई जावेगी विटामिन-ए की खुराक। विटामिन-ए के इस चरण में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ प्राईवेट विद्यालयों एवं प्राईवेट अस्पताल के द्वारा भी विटामिन-ए पिलाई जाने हेतु जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को आवश्यक निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button