सरसों, गेहुं और चने की फसल में बरसात से काफी नुकसान हुआ
सूरजगढ़, [के के गाँधी ] बरसात के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। आज बुधवार सुबह से आसमान बादलों से ढक़ा हुआ था दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटी खाई और बुंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ देर बरसात होने के बाद अचानक बेर के आकार के ओले गिरने शुरू हो गए उपखंड के कुलोठ कलां, उरीका, काकोडा, लोटिया सहित अनेक गांवों में ओले गिरने से अंकुरित फसल में भारी नुकसान हो गया। किसान नेता रामवतार धोलिया ने बताया कि सरसों, गेहुं और चने में बरसात से काफी नुकसान हुआ है वहीं कई जगहों पर गेहुं की बुवाई अभी चल रही है बरसात होने से गेहुं के अंकुरण में नुकसान होगा।