न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर झुन्झुनूं में स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी, भाषण व निबंध प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं का सम्मान किया गया। विदित रहे कि महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय का प्रश्नोत्तरी, भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं को आयोजन राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में किया गया जिसमें प्रश्नोत्तरी में अंकिता व चन्द्रप्रभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की अमिषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व निबंध लेखन में बी.ए. तृतीय वर्ष की आयुषी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया छात्राओं का स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि सहशैक्षिक गतिविधियों से व्यक्तित्व का विकास होता है जो वर्तमान समय की मांग है। प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि विजेताओं का संभाग स्तर पर चयन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी सहित समस्त स्टाफ व छात्राऐं उपस्थित थी।