चुरूताजा खबर

बरसात से मुख्य मार्ग में पानी भरा, आवागमन बाधित

तहसील कार्यालय में 22 मीमी बरसात रिकार्ड की

सरदारशहर, मंगलवार को सायं 6:30 बजे शुरू हुई मंद गति से बरसात का दौर बुधवार प्रात: 5 बजे तक जारी रहा। बुधवार को प्रात: तहसील कार्यालय में 22 मीमी बरसात रिकार्ड की गयी। बरसात से कस्बे के मुख्य बाजार, घण्टाघर से मोचीवाड़ा के मुख्य मार्ग में पानी भरने से दिनभर आवागमन बाधित रहा। वहीं मुख्य बाजार के अनेक व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पाये। सब्जी मण्डी, शिवमार्केट, बोडिय़ा कुआ एरिया में पानी भरे रहने से लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए परेशान रहे। कस्बे में बरसात से परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा वही ग्रामीण अंचल में 25 से 40 मीमी बरसात होना बताया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस समय हुई बरसात गेंहू, सरसो व चने की फसलों के लिए वरदान साबित हो गयी है जिससे सभी फसले अच्छी होगी।

Related Articles

Back to top button