झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

इस्लामपुर ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, जिले के इस्लामपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कल बुधवार को जिला कलेक्टर झुंझुनू को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल पाबू दान सैनी ने बताया कि ग्राम सेवक और ग्राम पंचायत बाबू दोनों मनमर्जी करते हैं समय पर कार्यालय नहीं आते हैं। वही दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि समय पर नहीं आने की शिकायत 22 नवंबर को एसडीएम झुंझुनू से फोन पर की गई थी लेकिन एसडीएम ने बीडीओ को फोन करने को कहा। बीडीओ को फोन किया तो बीडीओ ने कहा बात कर लेता हूं लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके उपरांत 25 नवंबर को विकास अधिकारी को फोन किया लेकिन उसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में ग्रामीणों ने विकास अधिकारी झुंझुनू पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया है। साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार कहता है कि विकास अधिकारी मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि प्रधान एवं विधायक मेरे अपने हैं आप जो चाहो कर सकते हो। कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड भी अपने घर पर रखता है एवं ग्राम वासियों से अभद्र व्यवहार करता है। शिकायत करने पर धमकी देता है की सरकारी कागजात फाड़ कर राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट के आरोप का मुकदमा दर्ज करवाकर बंद करवा दूंगा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार ने ग्राम पंचायत में भारी गबन कर रखा है तथा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 18 जून 2018 को ग्राम पंचायत से जो सूचना मांगी गई थी वह भी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि 25 व 26 नवंबर के उनके पास फोटो भी मौजूद है, क्योंकि पंचायत भवन कभी समय पर नहीं खुलता है। ग्रामीणों ने विकास अधिकारी झुंझुनू व कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पर कार्रवाई की मांग की है। वही ग्रामीणों ने ऑफ़ द रिकॉर्ड बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे जारी करने में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है। अपने चहेतो को खाली पलाटो के पट्टे जारी कर दिए गए जबकि अन्य लोगो को डीएलसी रेट लागू करने को लेकर वसूली भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button