खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

बरसात शुरू होते ही किसानों ने थामे हल

खरीफ फसल की बुवाई में जुटे किसान

सिंघाना [के के गाँधी ] मानसून पूर्व अच्छी बरसात होते ही किसानों ने खेतों की बुवाई शुरू कर दी है। अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए काफी दिनों से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी के बाद आई बरसात ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है। किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई शुरू कर दी। कस्बे सहित मोई, भैसावता, मांकडो, पुहानियां, सांतडिय़ा, खानपुर, सांवलोद, गुजरवास, डुमौली, मुरादपुर, भोदन, ढ़ाणा गांवों में रविवार से शुरू हुई बरसात अच्छी होने से किसानों ने बाजरा, ग्वार, मूंग, चोला की बुवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में आज भी परंपरागत उंटो से हल जोतते है जो काफी कम देखने कासे मिलते है।
वहीं सूरजगढ़ क्षेत्र के पिलोद, कासनी, भावठड़ी, कुलोठ, उरीका दोबड़ा, पीपली गांवों में सोमवार को अच्छी बरसात होने से किसान खरीफ फसल की बुवाई में जुट गए है।

Related Articles

Back to top button