झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षक कृष्ण कुमार यादव होगें कर्म रत्न अवार्ड से सम्मानित

भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में

सिंघाना [के के गाँधी ] कस्बे के विश्वभारती शिक्षण संस्थान के निदेशक व शिक्षक सहड़ निवासी कृष्ण कुमार यादव को गुरूवार जयपुर के रतनबाग सिरसी रोड़ पर इण्डों नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित होने वाले भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में कर्म रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यालय सचिव मनोज जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान, राष्ट्र पुन: वैदिक कालीन जगतगुरू के आसन पर विराजमान हो एवं दुनियां के 8वें सबसे ताकतवर देश के रूप में भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता मिले विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेगें। सम्मेलन में नेपाल के न्यायमूर्ति परमानन्द झा, प्रथम उपराष्ट्रपति टोप बहादुर रायमाझी, पूर्व उप प्रधानमंत्री श्यामानंद सुमन, पूर्व राजदूत बोर्ण बहादुर कार्की, पूर्व चेयरमैन प्रेस परिषद द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं का कर्म रत्न अवार्ड से सम्मन किया जाएगा। अवार्ड के लिए इण्डों-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा को प्रोत्साहन एवं नैतिक समर्थन प्रदान करने वाले शिक्षक कृष्ण कुमार यादव का चयन किया गया है।

Related Articles

Back to top button